Header Ads

डीपीएस छात्र व चोरौत पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक, बाइक सवारों को समझाए नियम

डीपीएस छात्रों के साथ चोरौत पुलिस जागरूकता अभियान निकालते हुए
(ChorauT) : आम आदमी की यातायात सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल ने चोरौत पुलिस के साथ शनिवार को विद्यालय प्राध्यापक मनीष कुमार मिश्र व एएसआई अरविंद कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र व चोरौत पुलिस ने चोरौत पुपरी सड़क पर बैनर व होर्डिंग के माध्यम से जागरूक कर ग्रामीणों के साथ यातायात नियम पालन के लिए सामूहिक शपथ भी लिया ।
बाइक सवार को हेलमेट के लिए जागरूक करता एएसआई
डीपीएस प्रशासन व छात्रों ने  स्कूल परिसर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को यातायात नियमों व अन्य जानकारियां देकर जागरूक किया। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने चौरौत पुलिस की मदद से जनता को यातायात नियमों की जागरूकता संबंधित पम्पलेट वितरित किए। प्राध्यापक मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि बाइक चलाते व हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए । वहीं उप मुखिया राजीव पासवान के कहा कि निर्धारित गति सीमा के भीतर की वाहन को चलाएं जिससे कि दुर्घटना न हो ।
बिना हेलमेट वाले बाइक सवार को जागरूक करते प्राध्यापक मनीष
वही एएसआई अरविंद कुमार ने कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों, वाहन चलाते मोबाइल फोन का प्रयोग, ट्रिपल राइडिंग, बिना डीएल, बिना नंबर प्लेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीड, ओवरलोड, ओवरहाईट, नाबालिग वाहन चालकों व अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सघन चेंकिग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीणों संग सामूहिक शपथ लेते डीपीएस के छात्र
मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ० आर एच उजाला, पूर्व मुखिया प्रमोद हाथी, शिक्षक भरत झा, भूषण कुमार, मनिता कुमारी, पंकज कुमार, अनामिका झा, ज्योति कुमारी, रूपा कुमारी, खुशबू मिश्र, शिवानी कुमारी, नूतन कुमारी, समाजसेवी नथुनी पूर्वे सहित दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे ।


No comments