चोरौत में नए थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने पदभार किया ग्रहण | पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
चोरौत थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में शुक्रवार को अमिता सिंह ने पदभार ग्रहण किया। थानाध्यक्ष अमिता सिंह सारण जिला में पदस्थापित थी, जोनल स्थानांतरण के बाद सीतामढ़ी जिला में पदस्थापित हुई है । पदभार ग्रहण के बाद चोरौत थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान-पहचान की। उसके बाद थाने का जायजा लिया। साथ ही नए थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष अमिता सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था प्राथमिकता रहेगी। वहीं पूर्व थानाध्यक्ष विकास कुमार करीब डेढ़ साल चौरौत में सेवा देने के बाद उनका स्थानांतरण सोनपुर थाने में किया गया है । ग्रामीण व समाजसेवियों ने थानाध्यक्ष विकास कुमार के कार्यकाल को सराहने के साथ साथ प्रशंसा किया ।
Post a Comment