शराब के धंधेबाज को चोरौत पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरौत | चोरौत पुलिस रविवार देर रात छापामार कर एक शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है । ओपी अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में किये गए छापामार में चोरौत उत्तरी पंचायत के अनूप मुखिया के पुत्र शीतल मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है । शीतल मुखिया पर पूर्व में भी शराब बेचने का मुकदमा दर्ज है साथी ही आरोपी पर धमकी और जान से मारने के भी कई आरोप लग चुके हैं । ओपी अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।
Post a Comment