Header Ads

चोरौत के यदुपट्टी में कोचिंग संचालक को मिला था धमकी, हो गया लापता, प्राथमिकी दर्ज

चोरौत | ओपी क्षेत्र के यदुपट्टी बाजार पर कोचिंग चला रहे रोहतास जिले के चन्हरुआ गांव निवासी सुबोध कुमार मौर्य लापता हो गया है । 19 अगस्त को अचानक सुबोध के गायब होने के बाद उनके परिजनों ने अपने सभी रिश्तेदार, दोस्त व अन्य संभावित जगहों पर सुबोध को तलाशने पर भी नहीं मिला । जिसके बाद सुबोध के पिता राम आशीष सिंह ने चोरौत ओपी अध्यक्ष विकास कुमार को पुत्र के अपहरण होने की लिखित जानकारी दी । दिए गए आवेदन में कहा कि सुबोध यदुपट्टी के ही सुनील कापर पिता विंदेश्वर कापर के साथ मिलकर कोचिंग संस्थान चला रहा था । साथ ही आवेदन में कहा कि 15 अगस्त को अज्ञात लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि कोचिंग बन्द करके वापस घर चले जाओ वरना अंजाम बुरा होगा । इधर चोरौत ओपी पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन ले लिया है तथा कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है ।

No comments