चोरौत | चोरौत प्रखंड के सभी पंचायतों सहित प्रखंड मुख्यालय परिसर पर इसिहास में पहली बार प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ० संजय कुमार राय ने फहराया झंडा । वहीं ओपी पर ओपी अध्यक्ष विकास कुमार, पीएचसी पर डा. शम्भू प्रसाद महतो, जदयू कार्यालय पर अध्यक्ष ओम प्रकाश राय राय, चोरौत पश्चिमी पर मुखिया योगेंद्र साह तथा प्रखंड में अखंडता को प्रतीक मानते हुए मुसिधा गांव में समाजसेवी राजू पाठक ग्रामिणो के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के मनाया गया।
Post a Comment