दो वर्ष से पैक्स कॉपरेटिव भवन में रह रही है अज्ञात महिला
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
चोरौत | चोरौत उत्तरी स्थित पैक्स कोआपरेटिव भवन में दो वर्षों से ज्यादा से रह रही है संदिग्ध विक्षिप्त महिला ।
दो वर्ष पहले नेपाल से आये एक अधेड़ मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला कॉपरेटिव भवन को अपना आशियाना बना रखी है ।
महिला वहाँ रह रहे युवक युवतियों को हमेशा गाली देती रहती है ।
ग्रामीणों में डर है कि अत्यधिक ठंढ होने से महिला को कुछ हो न जाये इसलिए ग्रामीण उनके लिए कंबल की व्यवस्था भी की है ।
महिला की विस्थापन के लिए युवासमाज सेवी सुभाष कुमार व उनके सहयोगियों ने महिला आयोग से लिखित गुहार लगाया है कि उक्त महिला को उचित वृद्धाश्रम में ले जाया जाए जहां इसकी समुचित देखभाल हो सके ।
Post a Comment