Header Ads

मानव श्रृंखला में भाग लिया स्कूली छात्र व अधिकारी

चोरौत। चोरौत में मानव श्रृंखला को लेकर 11 बजे से ही स्कूली छात्रों ने बनाये गये रोड मैप पर आकर लाइन में लग गया।प्रखंड मुख्यालय में उप सामर्हता सह नोडल अधिकारी गोपाल शरण उपस्थित होकर मुनेट्ररिंग कर लाइन में खड़े होकर मानव श्रृंखला में भाग लिया।प्रखंड के हाई स्कूल 10+2 व प्राइभेट स्कूल के छात्रों ने बड़ी उत्साह पूर्वक भाग लिया।प्रखंड मुख्यालय में स्कूली छात्र व जिविका दीदी के द्वारा चोरौत उत्तरी, पूर्वी व पश्चिम पंचायत को एक मैप पर मानव श्रृंखला बनाया गया। डाकघर के समीप उप सामर्हता गोपाल शरण,सीओ राजेन्द्र पाठक,बीएओ पीओ मो.जोहा, उमेश प्रसाद सिंह, बीईओ कमलदेव पंजियार, चिकित्सा प्रभारी शम्भू प्रसादसिंह, अरुण मंडल,प्रभात रंजन,जदयू के नरेश मंडल,ओमप्रकाश यादव नथुनी पूर्वे,मुखिया रामप्रवेश चौधरी,योगेन्द्र साह,प्रतिनिधि राजू पाठक, बीजेपी प्रअ विपीन चौधरी भाग्यनारायण मिश्र, संचालन व्यवस्था के बाद लाइन में खड़े होकर श्रृंखला में भाग लिया।वही भंटावारी,यदुपट्टी,परिगमा व बररी बेहटा पंचायत में भी श्र॔खला बनाकर लोगों ने बाल विबाह व दहेज के खिलाप जागरुकता दिखाई। नियोजित शिक्षक संघ आंनबाड़ी सेविका सहायिका व आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने श्रृंखला में भाग नही लिया।

No comments