Header Ads

चोरौत के आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका मानव श्रृंखला का करेगी बहिस्कार

चोरौत | बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ चोरौत की सेविका सहायिका ने मानव श्रृंखला और दहेज उन्मूलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है ।
संघ की अध्यक्ष कुमारी मनीषा की अध्यक्षता में की गई बैठक में यह जानकारी दी गयी ।
बैठक में कहा गया कि आंगनबाड़ी राज्य संगठन के आह्वाहन पर पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का बहिष्कार किया जाएगा । क्योकिं सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और मानदेय के बदले वेतनमान देने की मांग को लेकर संघ द्वारा कई बार आंदोलन किया गया, उस दौरान वार्ता करने का आस्वासन देने के बाद भी सरकार ने इस विषय मे संघ से न तो बात की और मांग पर भी विचार नहीं किया । संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि इन दोनों कार्यक्रमों को बहिस्कार किये जाने की पूर्व सूचना लिखित रूप से संबंधित सरकारी कार्यालय को प्राप्त कराया जा चुका है । संघ के साधिकारियों ने सभी सेविका से अनुरोध किया है कि वे अपनी अपनी सहायिकाओं के साथ इनदोनो कार्यक्रम में भाग न लें ।
मौके पर दर्जनों सेविका व सहायिका शामिल थी ।

No comments