Header Ads

बाढ़ राहत समान रूप से हो वितरण : विश्वनाथ मिश्र


CHORAUT : बाढ़पीड़ितों ने राहत की मांग  को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.  दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोग राहत व फसल क्षति मुआवजे की मांग कर रहे थे. साथ ही बाढ़ पीड़ितों की सूची में नाम दर्ज कराने की मांग भी उन्होंने की. 

हमारे माननीय  जिला पार्षद सदस्य विश्वनाथ मिश्र हर वक्त समाज की सेवा में  लगे रहते हैं ने चौरौत डॉट कॉम को बताया कि जांच कर सभी को राहत मुहैया कराया जायेगा. मै बाढ़ के पहले दिन से अभीतक लगातार बाढ़ पीड़ितों के बीच रहा हूँ उनके बीच राहत सामग्री पहुंचाने व अन्य जीवनपयोगी वस्तुएं मुहैया कराया ।
अनुश्रवण समिति में सभी दल के प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे लेकिन कोई भी इन समस्या पर अपना राय अथवा प्रतिक्रिया डरना मुनासिब नही समझा, इसके बावजूद कुछ दल के नेता अपनी राजनैतिक रोटी सेकना चाहती है,यहाँ की गरीबों की पार्टीया ही गरीबों का सबसे बड़ा शोषक है, और यह प्रदर्शन जनता का नहीं राजनीतिक था जिनमे भोले-भाले जनता हो बहला फुसला और लोभ देकर यह प्रदर्शन कराया गया, 
श्री विश्वनाथ मिश्र ने बताया कि वो अपने स्तर से भवन क्षति, फसल क्षति एवं अन्य क्षतिपूर्ति के लिए पीड़ितों को उचित अनुदान दिलाने के लिए लगातार वरीय पदाधिकारी व मंत्री के संपर्क में है ।
उन्होंने बताया कि सभी बाढ पीड़ितों को समान रूप से बिना किसी  भेदभाव के बिना किसी पैरवी के बाढ राहत कार्यो बुड्ढों पैकेट एवं  नकद छः हजार रूपये NEFT /RTGS के माध्यम से यथा शीघ्र  उपलब्ध कराने का कार्य अनिवार्य रूप से जारी है ।

No comments