Header Ads

भयंकर दुर्घटना को आमंत्रण करता है यह सड़क

प्रखंड क्षेत्र में आये भीषण बाढ़ से जगह जगह   सड़क टूट चुका है । 
चौरौत भिट्ठामोर पथ पर चंद्रसेना मेइन के पास बाढ़ के कारण सड़क के नीचे से मिट्टी का कटाव होने से सड़क कभी भी धंस सकता है, सड़क यात्रियों के लिए खतरनाक हो गया है, इस रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को मजबूरन जान जोखिम में डाल कर इस होकर गुजरना पड़ता है ।

No comments