जरूरतमंद बाढ़पीड़ितों तक राहत पहुंचाने में माध्यम बना चोरौत.कॉम
अश्विनी कुमार की रिपोर्ट :
चोरौत डॉट कॉम के संस्थापक नीतीश मंडल चोरौत.कॉम राहतकोष में आये धन से आपदा की घड़ी मे पिड़ीतों के बीच लोगों से सहयोग लेकर चुड़ा गुड़, दालमोठ, मोमबत्ती और माचिस बॉटा जा रहा हैं । बाढ़ पीड़ीत के साथ ही स्थानिय लोग चोरौत डॉट कॉम की इस कार्य की सराहना कर रहे हैं । गुरूवार सुबह स्थानिय संस्कृत उच्च विद्यालय मे रह रहे बाढ पिडीतों के साथ ही चोरौत पश्चिमी पंचायत के पुरान्डीह गॉव मे जाकर और चोरौत पूर्वी के बैरबाड़ी में जाकर लगभग 200 बाढ़पीड़ितों के बीच चुड़ा गुड़, दालमोठ, मोमबत्ती व माचिस का वितरण किया गया । मौके पर नीतीश मंडल, रमेन्द्र रौशन , कमलेश कुमार , निर्मेश रौनी , गोपी कुमार व पप्पु मंडल शामिल थे ।
Bahut khub
ReplyDelete