Header Ads

आग लगने से घर जल कर हुआ राख

चोरौत (सीतामढी) प्रखंड के भंटाबारी पंचायत अन्तर्गत बसोतरा वार्ड 8 निवासी  पप्पु राय पिता किशोरी राय के आवासिय फुस के घर मे आग लग गई  । इस अगलगी में घर समेत घर मे रखा अनाज कपड़ा समेत हजारों रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के रात के लगभग 11वजे अचानक  घर से आग की लौ उठते देख कर  गृहस्वामी द्वारा आग पर काबु पाने के लिए शोर की आवाज शुनकर पड़ोसियो ने अपने अपने घर से वाल्टी पानी लेकर दैड़ा लेकिन आग की भ्यावह स्थिति तो देखते हुए समिप के बोड़ीग मे लगा पम्मींग सेट चालुकर आग पक काबु पाया गया । पड़ोसी सह स्थानिय सरपंच इन्दल राम ने बताया की आग पर काबू पाने मे अगर और बिलम्ब होती तो और घर इसके चपेट मे आकर जल जाता । आगलगने के कारण का पता नहीं चलपाया हैं । धटना की पुष्टी मुखिया पुकार दास ने करते हुए कहा की धटना की जानकारी स्थानिय ओपी एवं सीओ राजेन्द्र पाठक को मोबाईल से दिया हैं ।
अश्विनी कुमार

No comments