Header Ads

तीन दुकानों का शटर व ताला काटकर लाखो की हुई चोरी


चोरौत (सीतामढी़) चोरो ने ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए प्रखंड के

यदुपट्टी बाजार स्थित विजय ज्वेलर्स, श्रवण ज्वेलर्स एवं संजिव ज्वेलर्स मे मंगलवार के रात

चोर ने सटर व ताला काटकर लाखों का आभुषण सहित नगद 17 हजार चोरी कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अन्य दिनों की तरह मंगलवार को

भी रात यदुपट्टी निवासी दुकानदार विजय मांझी श्रवण कुमार ठाकुर एवं सुरसंड थाना अन्तर्गत कोरियाही निवासी संजिव ठाकुर दुकान बंद कर अपने अपने घर चले गए। बुधवार के सुबह
जब दुकान खोला तो दुकान के अन्दर की स्थिति देख  हकाबका रह गया। दुकान के अन्दर जाने के बाद पाया की  भीतर का सटर व ताला तोड़कर दुकान मे रखा ग्राहको द्वारा बनाने को लेकर दिये गए | 

सोना व चाँदी के साथ ही दुकान मे रखा नगद राशि गायब पाया।  दुकानदार धटना की सूचना स्थानिय लोगों के साथ ही चोरौत ओपी की दिया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही ओपी के सअनि विनोद कुमार दलबल के साथ धटना स्थल पर 

पहुंचकर धटना का जायजा लिया। लेकिन स्थानिय दुकानदार व लोगों के द्वारा वरिय अधिकारी के बुलाने की मांग पर पुपरी थाना प्रभारी विवेक जायसवाल भी घटना स्थल पर पहूंचकर चोरी का जायजा लिया।

तीनों दुकानदार संयुक्त आवेदन देते हुए बताया की हमलोग कारीगर का काम करते है ग्राहक द्वारा आभुषण बनाने के लिए दिया गया लगभग 175 ग्राम सोना,  2 किलो 750 ग्राम चांदी 7000 नगद अज्ञात चोर द्वारा लगभग 16 लाख़ की चोरी कर ली गई हैं।




--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757205349


No comments