Header Ads

मद्ध निषेध को लेकर 21 जनवरी को प्रखंड में बनेगा मानव श्रृंखला

चोरौत (सीतामढ़ी) मद्य निषेध के तहत 21 जनवरी को  आयोजित मानव श्रृंखला को सफल

 बनाने को लेकर प्रखंड के पंचायत लोक शिक्षण केन्द्र मध्य विद्यालय अमनपुर, वसोत्तरा



,यदुपट्टी राजवंशीवर्री-बेहटा व परिगामा के साथ ही अन्य पंचायत लोक शिक्षण केन्द्र पर 

मुखिया क्रमशः रामप्रवेश चौघरी पुकार दास रंजू कुमारी व सुनिल यादव की अध्यक्षता मे

आयोजित की गई । कार्यक्रम की समापन मानव श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया गया ।

मौके पर प्रेरक मंजू कुमारी, पुनम कुमारी, भुषण मांझी,   विनोद राम  फुलकुमारी देवी व ममता

कुमारी के साथ ही जिविका दीदी आशा व शिक्षक सहित सभी उपस्थित थे ।

No comments