13 किलोमीटर लंबा होगा मानव श्रृंखला
चोरौत (सीतामढ़ी) स्थानिय बीआरसी के सभाकक्ष सोमवार को प्रखंड के जनप्रतिनिधि कर्मी वुद्धजीवि निजी विद्यालय व प्रखंड स्थित क्लब के सदस्यों के साथ मद्य निषेध के प्रति जागरुकता को लेकर 21जनवरी को विशाल मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया ।
कार्यक्रम का सम्पान मानव श्रृंखला के पूर्वाभ्यास के साथ हुआ । मौके पर बीईओ मीरा कुमारी बीएओ उमेश प्रसाद सिंह सीडीपीओ हीरा कुमारी प्रखंड समन्वयक अरुण चौघरी मुखिया रामप्रवेश चौघरी पुकार दास सरपंच हेमंत शुक्ला ध्रुव महतो पंसस सतिश कुमार नरेश पासवान जिविका के रितेश कुमार मुकेश कुमार प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार शैलेन्द्र लाल कर्ण कृष्ण कुमार ललन मंडल सतिश झा राम विनोद पाण्डे राम नरेश पासवान उदय मिश्र अरुण राय सहित सभी प्रधानाध्यापक सेविका साक्षरता कर्मी जनवितरण विक्रेता सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Post a Comment