Header Ads

टेम्पो की ठोकर से बालक जख्मी

चोरौत: गॉव के गैस गोदाम के नजदीक, अग्यॉत टेम्पो चालक ने चोरौत उतरी पंचायत निवासी दिनेश चौपाल के 10 वर्षीय पुत्र राजू कुमार को ठोकर मार दिया। जिसे निजी अस्पताल मे ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरौत से भिट्ठामोर जा रहे अग्यॉत टेम्पो चालक ने 10 वर्षीय राजू कुमार को ठोकर से कमर पूरी तरह टूट गई ठोकर लगने के बाद आधे घंटे तक  जख्मी रोड पर परा रहा।

अग्यॉत लोगो ने उसे निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। जहॉ से उसे सीतामढी रेफर कर दिया गया।
--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
+91 87 57 205349

No comments