Header Ads

आग लगने से घर हुआ जल कर राख

चोरौत : प्रखंड के बर्री बेहटा गाँव में रामनरेश चौधरी के घर गुरुवार के रात हुयी आगलागी की घटना में घर में रखे सभी सामान सहित घर जलकर रख हो गया | घटना की सुचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद और सीओ राजेंद्र पाठक घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया |
सीओ ने पीड़ित परिवार को आवेदन देने तथा जांच उपरांत सरकार प्रदत्त सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया |

No comments