मिशन 1001+ रक्तदान शिविर का पुपरी में आयोजन 15 फरवरी 2026 को
पुपरी, सीतामढ़ी। मिशन 1001+ रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन आगामी 15 फरवरी 2026, रविवार को पुपरी में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण सामाजिक पहल को सफल बनाने के लिए आज पुपरी के रेड क्रॉस सोसाइटी, युवाओं एवं समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता पुपरी के युवा एवं ऊर्जावान एसडीएम श्री गौरव कुमार ने की। उनके नेतृत्व में पुपरी वासियों ने सर्वसम्मति से शिविर के आयोजन का निर्णय लिया। बैठक के दौरान रक्तदान के महत्व पर चर्चा की गई तथा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने की अपील की गई।
एसडीएम श्री गौरव कुमार ने कहा कि “रक्तदान महादान है और इससे कई जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। पुपरी के नागरिकों का उत्साह तथा एकजुटता यह साबित करती है कि हम समाजिक दायित्वों को निभाने के लिए सदैव तैयार हैं।”

Post a Comment