चोरौत के शशिरंजन को समस्तीपुर मंडल जोन के मंत्री बनने पर ग्रामीणों में हर्ष
चोरौत ) रेलवे विभाग में लोको पायलट पद पर कार्य कर रहे शशि रंजन कुमार के समस्तीपुर रेल मंडल जोन के मंडल अध्यक्ष बनने से चौरौत प्रखंड के युवाओं व ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है ।
चोरौत प्रखंड के अमनपुर गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक बलिराम पासवान के पुत्र शशि रंजन कुमार की नियुक्ति रेलवे में लोको पायलट पद पर वर्ष 2012 में समस्तीपुर मंडल के लॉबी डीजल दभंग में हुआ ।
शशि रंजन रेल कर्मचारियों की समस्या को लेकर हमेशा संघर्षरत रहे हैं । वर्ष 2014 में ऑल इंडियन एससी/एसटी एम्प्लाइज असोसिएशन दरभंगा के सदस्य बनें, 2015 में दरभंगा शाखा उपाध्यक्ष तथा इसी वर्ष उनके बेहतरीन कार्यों तथा सरल स्वभाव एवं कर्मचियों की समस्या को प्रशासन के बीच उठाने व निदान के लिए हमेशा संघर्ष को देखते हुए असोसिएशन द्वारा उन्हें समस्तीपुर रेलमंडल के मंडल मंत्री बनाया गया ।
शशि रंजन समय समय पर सामाजिक कार्य रक्तदान, वृक्षारोपण, मेधावी छात्रों को मदद, सामाजिक कुप्रथा को खत्म के लिए जागरूकता अभियान चलाते रहे है ।
इन्होंने अपने सफलता का श्रेय कृष्ण रंजन वर्मा अपने नाना पूर्व शिक्षक स्व० प्यारेलाल पासवान, माता फूलवती देवी, पिता बलिराम पासवान, राजनीतिक गुरु डॉ० विजय शंकर पासवान, तथा बहन सरिता कुमारी, नवीन कुमार लोको पायलट को देते हैं ।
Post a Comment