संघ के प्रखंड अध्यक्ष बने राजीव, सामाजिक विकास के लिए बेहतर और उन्नत कार्य करेंगे
चोरौत प्रखंड के चोरौत स्थित वारमल बाबा डीह पर प्रखंड वार्ड सदस्य संघ की बैठक की गई ।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष राजीव पासवान ने किया ।
बैठक में संघ के नवनिर्माण पर चर्चा कर संघ का पुर्नगठन किया गया । संघ पुर्नगठन के दौरान सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान को चुना गया वहीं उपाध्यक्ष किसुन साह तथा सचिव लक्ष्मण साह को चुना गया । वहीं संघ के वार्ड सदस्य शिशुपाल को मीडिया प्रभारी तथा राम अनेक को कोषाध्यक्ष की दायित्व दिया गया ।
बैठक में वक्ताओं ने क्षेत्र में बेहतर और उन्नत कार्य कर क्षेत्र-विकास पर जोड़ दिया ।
संघ को बेहतर बनाने के लिए पंचायत स्तर पर राम सागर राम, फूल कुमारी देवी, राजू प्रसाद, सरोज पांडेय, अंसारुल हक, बैजू राउत तथा इंदल राम को पंचायत अध्यक्ष बना कर जिम्मदरी दी गई है ।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष राजीव पासवान ने किया ।
बैठक में संघ के नवनिर्माण पर चर्चा कर संघ का पुर्नगठन किया गया । संघ पुर्नगठन के दौरान सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान को चुना गया वहीं उपाध्यक्ष किसुन साह तथा सचिव लक्ष्मण साह को चुना गया । वहीं संघ के वार्ड सदस्य शिशुपाल को मीडिया प्रभारी तथा राम अनेक को कोषाध्यक्ष की दायित्व दिया गया ।
बैठक में वक्ताओं ने क्षेत्र में बेहतर और उन्नत कार्य कर क्षेत्र-विकास पर जोड़ दिया ।
संघ को बेहतर बनाने के लिए पंचायत स्तर पर राम सागर राम, फूल कुमारी देवी, राजू प्रसाद, सरोज पांडेय, अंसारुल हक, बैजू राउत तथा इंदल राम को पंचायत अध्यक्ष बना कर जिम्मदरी दी गई है ।
Post a Comment