Header Ads

चोरौत : फरवरी में शुरू होगा 11 दिवसीय कबीर सद्ज्ञान महायज्ञ, जोर शोर से हो रही है तैयारी


चोरौत | प्रखंड क्षेत्र के अरैला में 13 फरवरी से 22 तक प्रस्तावित 11 दिवसीय सदगुरु कबीर सद्ज्ञान महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। महायज्ञ की तैयारी में आयोजक कमेटी की ओर से लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अरैला के पैक्स परिसर में तेजी से यज्ञ पंडाल को अंतिम रुप दिया जा रहा है। पंडाल की फ्रेमिंग के साथ मंच के लिए चबूतरे के निर्माण का काम भी जारी है। इधर यज्ञ कमेटी की अध्यक्षता कर रहे चोरौत निवासी मिथिला बिहारी शरण लगातार विभिन्न तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित कर रहे हैं। महायज्ञ के संबंध में व्यवस्थापक पवन कुमार मंडल, संतोष कुमार साह आदि आयोजक मंडल के अनुसार कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों सहित नेपाल से भी कई संत-महात्माओं का आगमन होगा। संत-महात्मा के माध्यम से सदगुरु कबीर साहब के संदेशों से जीवन में लाभ उठाने के लिए अधिकाधिक संख्या में लोगों को भाग लेने की भी अपील की गयी है।

No comments