जदयू की प्रखंड स्तरीय बैठक में सम्मेलन पर की गई चर्चा
चोरौत | चोरौत प्रखंड के निमबाड़ी बाजार में जदयू की बैठक प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय की अध्यक्षता में हुआ । बैठक में सभी पंचायत अध्यक्ष को दो दिनों के भीतर कार्यकरणी का गठन कर सूची प्रखंड अध्यक्ष को सौंपने को कहा गया । साथ ही आगमक 9 दिसंबर को होने वाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता को सम्मेलन में भाग लेमे के लिए जागरूक करने को कहा है । बैठक में ओम प्रकाश राय ने पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि आगामी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन चौरौत में ही कराने का आग्रह किया है । बैठक में नथुनी पूर्वे, भाग्यनरायण मिश्र, अमर चौधरी, युुवा जदयू अध्यक्ष निजामुदिन अंसारी, युगेश्वर राउत, विन्देश्वर चौधरी, देवेंद्र यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।
Post a Comment