Header Ads

पटना के NIT घाट पर हुआ हादसा, गंगा में पलटी नाव ,21 की मौत

बिहार: पटना के NIT घाट पर हुआ हादसा, गंगा में पलटी नाव ,21 की मौत
पटना। बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी में नाव डूबने से 21 की मौत हो गई है जबकि करीब चालीस के डूबने की खबर है।
 बताया जा रहा है कि नाव में ज्यादातर बच्चे सवार थे। हादसा एनआईटी घाट पर हुआ है। मकर संक्राति के पर पंतगबाजी के लिए ये लोग एक से दूसरे छोर पर नाव के जरिए जा रहे थे। किनारे पर पहुंचने से कुछ देर पहले ही नाव ओवरलोडिंग की वजह से पलट गई। बताया गया कि हादसे में मतृक के आश्रितों को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इस घटना के बाद जनता दल यूनाइटेड ने रविवार (15 जनवरी) को अपने पार्टी दफ्तर पर आयोजित चूड़ा दही के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है।

No comments