चोरौत (सीतामढी) प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय हाई स्कुल के मैदान में YCC क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन प्रमुख पशुपति कुमार ने किया। वही पहला मैंच सीतामढी के भवानी क्रीकेट टीम और सुजातपुर के बीच खेला गया ।
सीतामढी के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रनों का लक्ष्य रखा । इसका पीछा करते हुए सुजातपुर की टीम ने 20 ओवर में 209 रन बनाया। दोनो टीम के बराबरी रनो के कारण मैच को टाई घोषित किया गया । बाद मे कमिटी के द्वारा सुपर एक ओवर का खेल रखा गया। जिसमें सुजातपुर की टीम ने जीत दर्ज की। जिसमें सुजातपुर के बल्लेबाज नीराला को मैन ऑफ़ दी मैच से सम्मानित किया गया।
Post a Comment