Header Ads

चोरौत : समय बदला, समाज नहीं: हर दूसरे दिन दहेज के लिए सताई गई बहू

    दो लाख दहेज के लिए महिला को घर से निकाला

              चोरौत के बसोतरा गांव का मामला

(Reporter) : चोरौत थाना क्षेत्र के बसोत रा गांव में दहेज में दो लाख रुपये व बाइक की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया । वहीं उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली । पीड़िता रचना कुमारी के बयान पर बाजपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है । इसमें पति भरत राय, ससुर प्रीतम राय, सास रिकिया देवी , जेठ शत्रुघ्न राय व जेठानी पूनम देवी को नामजद आरोपित किया गया है । बताया गया है कि रचना की शादी 2016 में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी निवासी भरत राय से हुई थी । शादी में उसके पिता ने सामर्थ्य से अधिक राशि खर्च की थी । वहीं उसके पति को मुहमांगी सामान भी दिया गया था । शादी के बाद वह अपने ससुराल चली गयी । दो साल तक स्थिति ठीकठाक रहा । इसके बाद उसके परिजन मायके से दो लाख नगद व एक बाइक मांग कर लाने के लिए दबाव देने लगे । मांग पूरी नहीं होने पर उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा ।
इस बात की शिकायत उसने अपने पिता से की । उसके पिता ने उसके पति व ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया । लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए । अंततः पीड़िता को मारपीट कर घर से भगा दिया गया । वहीं उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली । पीड़िता फिलहाल अपने पिता के घर रह रही है ।

No comments