Header Ads

चोरौत में हत्या की नियत से किया घायल


चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 1 के फूल कुमार, दुखी कापर और दुखी कापर की पत्नी ने पुरानी जमीनी विवाद को लेकर पडोसी सुरेन्द्र कापर के 10 वर्षीय पुत्र लव कापर को बीते शाम 4 बजे ईंट पत्थर से सर पर मार कर घालय कर दिया जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया | घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है |........


No comments