Header Ads

रामनाम महायज्ञ का हुआ समापन

चोरौत(सीतामढ़ी) प्रखंड क्षेत्र के मनोकामना हनुमान मंदिर परिसर अमनपुर रविवार से  प्रारंभ सीतारामनाम महायज्ञ आज मंगलवार को ग्यारहवें दिन विवाह महोत्सव के साथ समापन हुवा।

 सीताराम की धुन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा । ग्रामिणो ने बताया की  सीताराम नाम  महायज्ञ  मानव कल्याणार्थ  इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है । महायज्ञ मे स्थानिय संकीर्तन मंडली के साथ ही पड़ोसी गॉव के संकिर्तन मंडली के साथ ही शिवचर्चा के महिला मंडली अपनी सक्रिय योगदान दतीे रही थी। जिससे यहॉ अधिक भीर देखी गई। महायज्ञ की सफलता को ले कोषाध्यक्ष  मंगल चौघरी जय किशोर झा भुवनेश्वर चौघरी कैशल ठाकुर  मोहन चौधरी  व  राम बाबु चौधरी विपीन चौधरी, अरून चौधरी,मुखीया राम प्रवेश चौधरी सहित अन्य ग्रामिण  सक्रिय देखे गए

No comments